झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'हमें चाहिए आजादी' जैसे नारों के साथ विरोध, जेएनयू घटना के खिलाफ SFI का प्रदर्शन

जेएनयू घटना को लेकर विरोध अब पाकुड़ में भी होने लगा है. शनिवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में CAA, NRC, NPR और जेएनयू में हुए हमले को लेकर प्रदर्शन किया.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:59 PM IST

Protests against CAA, NRC
जेएनयू घटना के खिलाफ SFI का प्रदर्शन

पाकुड़: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. एसएफआई के प्रभारी जिला संयोजक जयकुल शेख के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता जेएनयू के छात्रों पर किए गए हमले में शामिल दोषियों को सजा दिलाने, फीस वृद्धि वापस लेने, एनआरसी, सीएए, एनपीआर को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

रेलवे मैदान से निकाले गए जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया और व्यवहार न्यायालय के निकट नुक्कड़ सभा की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला संयोजक जयकुल ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को बढ़ाने और निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में श्वान प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हैं रूल

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत जेएनयू में हमला कराया गया और आईसी घोष पर एफआईआर दर्ज की गई. एसएफआई ने जेएनयू पर हुए हमले को लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए इसमें शामिल दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पुलिस इंस्पेक्टर पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, डीआईजी से लगाई इंसाफ की गुहार

एसएफआई जिला संयोजक ने कहा कि वह जेएनयू पर हमला करने वाले, भूखमरी और महंगाई से आजादी चाहते हैं. जिला संयोजक ने कहा कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में चक्का जाम भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details