झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: प्रिया मंडल बनीं सीबीएसई 10वीं की जिला टाॅपर, डाॅक्टर बनना चाहती हैं प्रिया मंडल

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी मंडल ने पाकुड़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रिया डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.

प्रिया मंडल जिला टाॅपर
प्रिया मंडल जिला टाॅपर

By

Published : Jul 15, 2020, 9:27 PM IST

पाकुड़:सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी मंडल ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. प्रिया ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साधारण परिवार से आने वाली प्रिया आगे मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है और डाॅक्टर बनकर देश की सेवा करने की तमन्ना रखती है.

प्रिया ने बताया कि वह डाॅक्टर इसलिए बनना चाहती है क्योंकि हमारा इलाका स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. इसलिए वो डॉक्टर बनकर अपने इलाके की सेवा करना चाहती हैं. सीबीएसई दसवीं की जिला टाॅपर प्रिया ने बताया कि पाकुड़ जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाके के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इन्हें इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि मेडिकल की पढ़ाई करेंगे और डाॅक्टर बनकर ऐसे लोगों की सेवा करेंगे जो पैसे के अभाव में अपना सही तरीके से इलाज नहीं करा पाते और असमय काल के गाल में समा जाते है. उनके लिए सेवा भाव से काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः धनबाद:गोमो में सहायक रेल चालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील

प्रिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता और अपनी माता के अलावा शिक्षकों और विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार को दिया है. प्रिया के पिता सरोज मंडल व्यवसायी हैं और उनकी मां रीना मंडल गृहिणी हैं. अपने विद्यालय की सभी कक्षाओं की परीक्षा में प्रिया ने टाॅप टेन में स्थान बना रखा था. प्रिया ने अपनी लगन और मेहनत से इस परीक्षा में सफलता हालिस की है और वो बाकी बच्चों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details