पाकुड़:सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी मंडल ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. प्रिया ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साधारण परिवार से आने वाली प्रिया आगे मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है और डाॅक्टर बनकर देश की सेवा करने की तमन्ना रखती है.
प्रिया ने बताया कि वह डाॅक्टर इसलिए बनना चाहती है क्योंकि हमारा इलाका स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. इसलिए वो डॉक्टर बनकर अपने इलाके की सेवा करना चाहती हैं. सीबीएसई दसवीं की जिला टाॅपर प्रिया ने बताया कि पाकुड़ जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाके के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इन्हें इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि मेडिकल की पढ़ाई करेंगे और डाॅक्टर बनकर ऐसे लोगों की सेवा करेंगे जो पैसे के अभाव में अपना सही तरीके से इलाज नहीं करा पाते और असमय काल के गाल में समा जाते है. उनके लिए सेवा भाव से काम करेंगे.