पाकुड़: जिला सदर प्रखंड के प्यादापुर गांव के निकट लक्ष्मी नर्सिंग होम में जेनरल फिजिशियन द्वारा ऑपरेशन किये जाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग की मेडिकल टीम और नगर थाना की पुलिस जांच करने पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें:इलाज के लिए नहीं 'कफन' के लिए लोगों ने पैसे दिए, प्रसव पीड़ा से तड़प-तड़पकर महिला की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिरणपुर प्रखंड की रूपान बीबी को डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें वेटिंग में रखा था. लेकिन एक सहिया ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. जहां मौजूद एक चिकित्सक ने गर्भवती महिला का सीजर किया और एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान महिला की स्थिति बिगड़ गयी.
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मियों ने जैसे ही ब्लड चढ़ाया, महिला ने तड़प कर दम तोड़ दिया. उसके बाद परिजनों ने चिकित्सक की लापरवाही को लेकर जमकर बवाल काटा. सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, नगर थाना की पुलिस और सदर अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंची और मामले की जांच की.
लिस्ट की जगह दूसरा डॉक्टर था मौजूद: जांच करने पहुंचे उपाधीक्षक डॉ एसके झा ने बताया कि जेनरल फिजिशियन द्वारा गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सकों की लिस्ट के मुताबिक दूसरे डॉक्टर को पाया गया, जो जेनरल एमबीबीएस है और उन्होंने गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया है, जो गंभीर अपराध है. डीएस ने बताया कि सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की है.