पाकुड़: पाकुड़ जिले में लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से शहर से लेकर गांव तक के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. यह हाल तब है जब पाकड़ ग्रामीण विकास मंत्री का भी जिला है. लोगों को दिक्कत होने पर वे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों को कोस रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिजली शुल्क के प्रमुख घटकों को युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता: संसदीय समिति
झारखंड राज्य के अंतिम छोर में बसे पाकुड़ से ही ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के होने के बाद भी जिले में बेतहाशा कटौती हो रही है. लोगों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. जिलेवासी अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से उमस भरी गर्मी में दिन और रात बिताने को मजबूर हैं. वहीं बिजली विभाग वर्षा और आंधी तूफान का हवाला देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रहा है.
आए दिन जल रहे ट्रांसफार्मरःलोगों का कहना है किआधारभूत संरचना विकसित नहीं होने से अधिक दिक्कत हो रही है. यहां कभी ट्रांसफार्मर जल रहा है, कभी तार टूटकर गिर रहे हैं और खंभे टूट रहे हैं.