झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों की सूचना देने पर पुलिस देगी इनाम, SP ने किया मोबाइल नंबर जारी - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस सक्रिय है. इसी कड़ी में पाकुड़ एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नक्सली गतिविधियों की सूचना देता है, तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और पुलिस उसे इनाम देगी.

एसपी राजीव रंजन सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 7:39 PM IST

पाकुड़: जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी विस्तार से दी.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर 134 लाइसेंस का सत्यापन कराया गया है और उनके हथियार को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया अब तक 624 व्यक्तियों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 136 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. एसपी ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है.

ये भी देखें- नक्सलवाद विपक्ष की देन, घोटालेबाज जाएंगे होटवारः रघुवर दास

अभियान में 170 लीटर देसी शराब जब्त किया गया, कई भट्टियों को नष्ट किया गया और 8 कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि एसएसटी टीम ने जांच के दौरान अबतक 9 लाख 84 हजार रुपये जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि सभी चेकनाकों पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एलआरपी लगातार चला रही है.

ये भी देखें- सीएम पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद, कहा- 65 पार नहीं झारखंड पार होगी बीजेपी

एसपी ने जारी किया नंबर
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर उग्रवादी गतिविधियों की सूचना देते है, तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और पुलिस उसे इनाम देगी. उन्होंने थाना प्रभारी सिमलौंग, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ और महेशपुर के अलावा चुनाव कोषांग का मोबाइल नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 7542881724 पर भी सूचना निर्भीक होकर दे सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details