झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव के अंतिम दौर में पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मतदाताओं में बांटने के लिए रखा 44 लाख रुपए को किया जब्त

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 44 लाख रुपए नगद की बरामदगी की है. पुलिस के अनुसार जब्त रुपए को मतदाताओं के बीच बांटे जाने थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 44 लाख रुपए नगद की बरामदगी की है. पुलिस के अनुसार जब्त रुपए को मतदाताओं के बीच बांटे जान थे.
बरामद रुपए

By

Published : Dec 18, 2019, 7:10 PM IST

पाकुड़:झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर गांव में एक घर से छापेमारी कर 44 लाख रुपये बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एक घर से पुलिस ने 43.98 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इनकम टैक्स विभाग को भी इस सिलसिले में सूचना दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक इन पैसों को चुनाव के मद्देनजर बांटा जाना था. मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चुनाव में मतदाताओं के बीच पैसे बाटने के लिए 2 करोड़ रुपये एक जगह जमा किया गया है. मिली सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस और एफएसटी टीम दंडाधिकारी दल बल के साथ शहबाजपुर गांव पहुंची और दी गई सूचना के अनुसार एक घर में छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें- CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

पुलिस छापेमारी के दौरान बक्से में बंद पांच-पांच सौ रुपये के बंडल बनाए हुए पाए गए. एसपी ने बताया कि राशि को जब्त कर ली गई है जो कुल 43.98 लाख रुपय हैं. एसपी ने बताया कि दंडाधिकारी की मौजदूगी में वीडियोग्राफी करते हुए राशि को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक मोहम्मद मेकाइल और मोहम्मद इसराइल शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह राशि कहां से लाया गया था और किस दल या प्रत्याशी का था इसकी पुलिस गहनता से जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो जिस घर से राशि जब्त की गई है उस मकान में आजसू का झंडा लगा हुआ था. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details