झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि - सरदार वल्लभ पटेल की जयंती

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. इसी क्रम में पाकुड़ में भी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

sardar patel birth anniversary in pakur
सरदार पटेल की जयंती

By

Published : Oct 31, 2020, 12:43 PM IST

पाकुड़: जिला पुलिस केंद्र में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मियों के अलावा राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें-नक्सली हमले में घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची, मेडिका अस्पताल में चल रहा है इलाज

संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प

एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थानेदार और जवानों ने देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया. वहीं, अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली. एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बिगाड़ने वाले चाहे बाहरी हो या आंतरिक खत्म किया जाएगा.

जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के अलावे डॉ बिंदु भूषण, अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभभाई पटेल की बैंक कॉलोनी में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details