झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: फायरिंग रेंज में गूंज रही गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस अधिकारी और जवान कर रहे अभ्यास

पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए पाकुड़ पुलिस हर चुनौती के लिए अपने जवानों को फायरिंग का अभ्यास करा रही है. दो दिन तक चलने वाले इस फायरिंग रेंज में जिला पुलिस के जवान के अलावा अधिकारी भी निशाना साधेंगे.

Police officers and jawans aiming at firing rehearsal in Pakur
पाकुड़ में फायरिंग पूर्वाभ्यास में निशाना साध रहे पुलिस अधिकारी और जवान

By

Published : Mar 23, 2021, 6:30 PM IST

पाकुड़: देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसके लिए जवानों और अधिकारियों को हर चुनौती के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को अपने जवानों और अधिकारियों को फायरिंग का पूर्वाभ्यास कराया. बता दें कि दो दिन तक चलने वाले फायरिंग रेंज में जिला पुलिस के जवान के अलावा अधिकारी भी हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के पास निशाना साधेंगे.

ये भी पढ़ें-होली पर कोरोना का असर, 40 प्रतिशत तक बिक्री में आई कमी

देखें पूरी खबर

पहले दिन मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद की देखरेख में सैकड़ों जवानों और कई पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग रेंज में अपने-अपने हथियारों से निशाना साधा. जवानों और अधिकारियों को हथियारों के मैगजीन में गोली भरने और सटीक निशाना लगाने के बारे में न केवल बताया बल्कि उनसे फायरिंग भी करायी गयी.

पाकुड़ में पुलिस अधिकारियों का फायरिंग पूर्वाभ्यास

मुख्यालय डीएसपी ने दी जानकारी

मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि फायरिंग रेंज के दौरान अधिकारियों और जवानों की निशाना साधने की क्षमता जाने के अलावा उन्हें दिए गए हथियार कितने उपयोगी रह गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details