झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में बम फटने से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़ में एक घर में बम फटने से लोगों में दहशत है(Panic due to bomb explosion in Pakur). घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बम फटने के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Panic due to bomb explosion in Pakur
Panic due to bomb explosion in Pakur

By

Published : Oct 20, 2022, 5:22 PM IST

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी गांव निवासी मिनारूल शेख के घर में अचानक बम फट गया. बम फटने से गांव में अफरा तफरी मच गयी(Panic due to bomb explosion in Pakur). मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल जांच करने पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःपाकुड़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ दो युवकों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


बम फटने की घटना के बाद से मकान मालिक मिनारूल शेख फरार है. पुलिस ने घटित घटना को लेकर मिनारूल शेख और मोती शेख के विरूद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर में बम बनाकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था जो अचानक फट गया.हालांकि इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है.

बम विस्फोट की जांच करने पहुंचे पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने बताया कि मीनारूल शेख अपने घर के आंगन में देसी बम छुपाकर रखा था और वह फट गया. बम फटने के बाद मिनारूल और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल से देसी बम का कुछ अवशेष जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details