पाकुड़: कोरोना को हराने में शासन प्रशासन जहां जी जान से लगा हुआ है. वहीं पाकुड़ में एक ऐसा भी सरकारी सेवक है, जो गांव के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. साथ ही कोरोना से बचने और वैक्सीन लेने के लिए लोगों को गीत संगीत के माध्यम से जागरूक करने में जुटा है. डूमरचीर पंचायत के सचिव का यह अनूठा अंदाज वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पाने में सहायक बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: शहर से ज्यादा गांव के लोग हैं जागरूकः अधिकांश गांवों में नहीं है कोरोना का संक्रमण
पाकुड़ जिला मुख्यालय के राजहाई स्कूल रोड निवासी सुमित मिश्रा अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर के पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं. सुमित हर दिन अपनी मोटरसाइकल से डूमरचीर पंचायत जाते हैं और ग्रामीणों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिलाने के साथ-साथ, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगों को सरकारी सहायता, आदिम जनजाति पेंशन, बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, राशन कार्ड का लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं.
लोगों को जागरूक करते सुमित सुमित की हर जगह हो रही तारीफ
पंचायत सचिव सुमित सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, कृषि से संबंधित नए तकनीकों का प्रचार, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के अलावा कार्यालय का कामकाज निपटाते हैं, साथ ही वो ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के लिए और कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. सुमित ड्यूटी करने के बाद शाम को घर लौटते हैं और गाना गाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं. सुमित बताते हैं कि डूमरचीर पंचायत की आबादी लगभग 8 हजार 500 है और यह इलाका आदिवासी बहुल है, इलाके में 45 या उससे अधिक उम्र वाले 400 के लोगों को वैक्सीन दिलाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 360 लोगों का वैक्सीनेट करा दिया गया है. सुमित के इस प्रयास का लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं.