पलामूः जिला में राष्ट्रीय लघु फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन हुआ है. फिल्म निर्माण संस्था चित्रपट भारती द्वारा राष्ट्रीय लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. फिल्म फेस्टिवल को लेकर गुरुवार को पलामू में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में पलामू में निर्मित शार्ट फिल्म को प्रदर्शित किया गया.
इसे भी पढे़ं- Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार
इस कार्यशाला में पलामू और उसके आसपास के इलाके में फिल्म निर्माण से जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा की गई. कुछ दिनों पहले रांची में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में पलामू के तीन शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था. इन तीनों शार्ट फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड भी मिले थे. इन फिल्म में लौ, लापरवाही और थैंक्यू को अवार्ड मिले थे. लौ फिल्म एक गरीब बच्चे में पढ़ाई के प्रति लगाव और जिज्ञासा की कहानी को दिखाया गया है. वहीं फिल्म लापरवाही में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के प्रति जागरूक किया गया हैय तीनों फिल्म का निर्माण भूमिका फिल्म्स और मेलोडी थियेटर एंड फिल्म द्वारा बनाए गए हैं. तीनों फिल्में में पलामू के कलाकारों ने भूमिका निभाई है. पलामू में फिल्म कार्यशाला का उद्घाटन डॉ राहुल अग्रवाल फिल्म फेस्टिवल के पलामू प्रभारी राकेश रमण और कलाकार पुलीन मित्रा ने किया.
इस मौके पर प्रभारी राकेश रमण ने बताया कि झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं. रांची में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के फिल्मों को दिखाया गया और लोगों ने काफी पसंद भी किया था. महिला सामाजिक कार्यकर्ता सह कलाकार शर्मिला सुम्मी ने बताया कि पलामू जैसे इलाके में फिल्में बन रही है काफी महत्वपूर्ण है. इसमें महिलाओं को भी मौका मिलने वाला है.