झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना: पाकुड़ के 27 हजार किसानों को मिलेगा लाभ - mukhyamantri krishi ashirwad yojana

पाकुड़ में भी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरूआत हो गई है. जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर भवन में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने किया और किसानों को इस योजना से मिलने वाले लाभ के उपयोग के बारे में बताया.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

By

Published : Aug 10, 2019, 6:17 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर भवन में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारो किसानों को उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री द्वारा रांची में संबोधित लाइव वीडियो दिखाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने किसानों को इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताया.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम को संबिधित करते हुए डीसी ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों के लिए काफी चिंतित हैं और उनकी आय दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयास किेए जा रही हैं. इसी के चलते मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत दी जा रही राशि का उपयोग बेहतर तरीके से कृषि के लिए किया जाएगा. इस योजना से यह प्रयास किया जाएगा कि उत्तम गुणवत्ता की फसलों का उत्पत्ती हो और फसलों के इस किसानों की आय दोगुनी हो.

ये भी पढ़ें- उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का किया शुभारंभ

उन्होंने कहा कि जब किसान मजबूत होंगे तभी क्षेत्र का विकास संभव है और सरकार किसानों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरूआत कर रही है. डीसी कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम के उपरांत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बताया कि जिले के 27 हजार 700 किसानों के खाते में 11.9 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए हैं.

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी महालिंगा ने भी किसानों को संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, डीडीसी रामनिवास यादव, जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details