झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में गर्भवती से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई - इलाज

पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला घर के पास चापानल में नहा रही थी कि अचानक एक शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. वहीं महिला के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ पहले तो उसकी पिटाई कर दी, फिर पुलिस को सौंप दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 24, 2019, 12:24 PM IST

पाकुड़: चापानल में नहाने गई एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. जिसके बाद आरोपी शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी सादेकुल शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

आरोपी की पिटाई
जानकारी के अनुसार, महेशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला घर के पास चापानल में नहा रही थी और पश्चिम बंगाल के मुरारोई निवासी सादेकुल शेख पानी पीने के बहाने पहुंचा और महिला से छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो परिजन सहित आसपास के लोग पहुंचे और सादेकुल को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-ये हैं मोदी के जबरा फैन, अलग अंदाज में मना रहे जीत का जश्न


थाने में शिकायत
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडे से सदेकुल की पिटाई किए जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सादेकुल को अपने हिरासत में लिया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details