पाकुड़: चापानल में नहाने गई एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. जिसके बाद आरोपी शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी सादेकुल शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
आरोपी की पिटाई
जानकारी के अनुसार, महेशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला घर के पास चापानल में नहा रही थी और पश्चिम बंगाल के मुरारोई निवासी सादेकुल शेख पानी पीने के बहाने पहुंचा और महिला से छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो परिजन सहित आसपास के लोग पहुंचे और सादेकुल को पकड़ लिया.