झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के साथ मारपीट आम लोगों के लिए खतरा: पुलिस एसोसिएशन

लिट्टीपाड़ा-हटिया परिसर में भीड़ द्वारा पुलिस पर किये गए हमले को लेकर पाकुड़ पुलिस एसोसिएशन ने बैठक की. बैठक में अपनी सैलरी से कुछ पैसे घायल जवान रमेश सिंह को देने की बात कही गई.

Mob leaching with police
पुलिस के साथ मॉब लीचिंग

By

Published : Jan 9, 2020, 11:13 AM IST

पाकुड़: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने लिट्टीपाड़ा-हटिया परिसर में उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी कर घायल जवान का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की मांग की है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष विपिन कुमार और संयुक्त सचिव सनातन मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने की मांग की गई.

वेतन के पैसे से करेंगे सहायता

बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जख्मी सहायक अवर निरीक्षक रमेश सिंह के इलाज के लिए व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले के सभी सहायक अवर निरीक्षक पांच सौ और पुलिस अवर निरीक्षक पंद्रह सौ रुपये अपने वेतन से रमेश सिंह को इलाज के लिए देंगे.

ये भी पढ़ें-पलामूः एक बार फिर 'इंसान बना हैवान', 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा पाकुड़ के अध्यक्ष विपिन कुमार यादव और संयुक्त सचिव सनातन माझी ने बताया कि पुलिस हमेशा मॉब लिंचिंग से पीड़ितों को बचाती है और जब पुलिस ही मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगेगी तो यह बेहद चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details