लोहरदगाः विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब नेताओं के बोल भी बदलने लगे हैं. एक दूसरे दल के नेताओं और दलों पर प्रहार भी शुरू हो चुका है. शब्द वाण के सहारे एक दूसरे को मात देने में नेता जुट चुके हैं. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा बयान दिया है.
सरयू राय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना ही इशारों-इशारों में कहा कि जेएमएम की बात पर कोई भी भरोसा नहीं करता. जनता ने भी जेएमएम पर भरोसा करना बंद कर दिया है. मंत्री ने जेएमएम नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि विपक्ष ने जेएमएम के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा तो इस बार भाजपा की फिर से जीत तय है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे हेमंत, मुख्यमंत्री कृषी आशीर्वाद योजना को बताया खैरात योजना
मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री सरयू राय ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह तय करना आलाकमान का काम है. इस पर वे फिलहाल कुछ भी नहीं कर सकते हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को चुनावी तंत्र का जुगाड़ बताने पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि यदि जेएमएम नेता चाहे तो खुलकर इस योजना का विरोध कर सकते हैं. इसके बाद जनता खुद ही समझ जाएगी कि कौन उनका हितैषी है और कौन उनका विरोधी. लोहरदगा पहुंचने पर भाजपा नेताओं द्वारा मंत्री का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया.