पाकुड़: राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री और पाकुड़ जिला की 20 सूत्री प्रभारी जोबा मांझी ने 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया. जोबा मांझी ने परिषदन में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका सहायिका से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और चरणबद्ध तरीके से उसका निदान निकालने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिबू सोरेन ने दिया निर्देश
जोबा मंत्री ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति में कोताही नहीं बरतने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों को दिलाने के निर्देश दिए. मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सेविका सहायिका की मांगों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि समीक्षा के दौरान ग्रामीणों को नियमित राशन नहीं मिलने, पेयजल की समस्या सहित कई अन्य मामले सामने आए हैं. यहां के डीसी को जल्द ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर कराने, कार्डधारियों के बीच नियमित राशन वितरण हो और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लोगो को पहुंचाने का निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री ने दिसंबर तक इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए इसके बाद और दोबारा बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी. जोबा मांझी ने समाहरणालय परिषर में नन्हे कदम क्लब का उद्घाटन भी किया. मौके पर डीसी वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, डीएफओ रजनीश कुमार, डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला परिषद सदस्य जुली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा के अलावे दर्जनों जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी, 20 सूत्री समिति के सदस्य मौजूद थे.