पाकुड़: जिला प्रशासन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय जूट मेला का उद्घाटन सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम पाकुड़ में आयोजित जूट मेला के उद्घाटन के अवसर पर डीसी वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन के अलावे इजरा, जूट कॉरपोरेशन, जेसीआई के अधिकारी, वैज्ञानिक सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-Employment Fair in Pakur: पाकुड़ में रोजगार मेले का आयोजन, डीसी ने बांटे नियुक्ति पत्र
किसानों के बीच परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र का वितरणः मेला के उदघाटन के बाद मंत्री आलमगीर ने किसानों के बीच परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र का वितरण किया. साथ ही मंत्री ने जूट से उत्पादित सामग्रियों के लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जूट मेला किसानों के स्वावलंबन और आजीविका का बेहतर जरिया साबित होगा. उन्होंने कहा कि जूट किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी क्षमता बढ़ाने की दिशा में सरकार हर संभव कदम उठा रही है. मंत्री ने किसानों को मेला में दी जाने वाली तकनीकी जानकारी का लाभ उठाकर जूट के उत्पादन के साथ जूट से बनने वाले सामानों के बारे जानने की अपील की. उन्होंने कहा कि जूट के उत्पादन से आय में वृद्धि कर सकते हैं.