झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: ग्रामीण विकास मंत्री का पाकुड़ दौरा, कहा- बंद पड़े पत्थर खदानों के पानी से खेती करेंगे किसान

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. मंत्री ने उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया.

Minister Alamgir Alam visited rural areas in Pakur
पाकुड़

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 1:19 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: शनिवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ पहुंचे. मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चेंगाडांगा, नसीपुर, सीतापहाड़ी सहित कई ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और लोगो की समस्याए सुनीं. ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बिजली, रोजगार, सिंचाई व्यवस्था के अलावा सड़क, पेयजल सहित कई समस्याओं को रखा. इस बाबत मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द इन समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- संकल्प यात्रा पर निकले बाबूलाल मरांडी पहुंचे पाकुड़, खनिज लूट पर झारखंड सरकार पर बोला हमला

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मंत्री जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड सहित कई इलाकों में लीज नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे लोग पलायन कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इन इलाकों में छोटे छोटे उद्योग लगाया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यहां सिंचाई व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में किसानों के खेत खाली रह जाते हैं. मंत्री ने कहा कि सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बंद पड़े पत्थर खदानों के पानी को किसानों के खेतों तक लिफ्ट इरिगेशन से पहुंचाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाएंगे.

मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधाः पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के चार पूर्व मंत्रियों के खिलाफ एसीबी में पीई दर्ज करने का मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देश को बदले की भावना के सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. आलमगीर आलम ने कहा कि बदले की भावना से नहीं बल्कि पूर्व से फाइल रहा होगा, इसलिए पीई दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नये तरीके से ऐसे जांच के आदेश नहीं दिये हैं. मंत्री ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सोच रखनी चाहिए. हमारी सरकार किसी को फंसाने या तंग करने की नीयत नहीं रखती है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details