पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी. मंत्री ने सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में सभा को भी संबोधित किया.
चेंगाडांगा गांव में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में हुई जनगणना सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण आज सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आलमगीर ने कहा कि कई ऐसे लोगों को पीएम आवास मिल गया जो उसके हकदार नहीं थे और जिसे मिलना चाहिए वह दर-दर भटक रहा है, क्योंकि वर्ष 2011 में हुई जनगणना त्रुटीपुर्ण थी.