झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग राज्य की महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर- मंत्री आलमगीर आलम

पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने सखी दीदियों के बीच किट का वितरण किया. इसके साथ ही कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेनिंग वेलिडेशन एवं कैंडिडेट मूवमेंट कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया. Minister Alamgir Alam distributed kits among Sakhi Didis in Pakur.

Minister Alamgir Alam distributed kits among Sakhi Didis in Pakur
पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने सखी दीदियों के बीच किट का वितरण किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 1:51 PM IST

मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में कार्यक्रम का उद्घाटन किया

पाकुड़: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेट्टी) सोनाजोड़ी भवन में ग्रामीण विकास विभाग ने कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेनिंग वेलिडेशन एवं कैंडिडेट मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! पाकुड़ में खुलेगा जूट क्रय केंद्र, मंत्री आलमगीर आलम ने किया स्थल निरीक्षण

इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए 100 युवक युवतियों को रांची के अपोलो और छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री आलमगीर आलम ने समूह वित्तीय साक्षरता के लिए कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी से जुड़ी सखी मंडलों की 50 सखी दीदियों के बीच तीन तीन हजार रुपए के किट का वितरण भी किया.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार युवक युवतियों को प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार भी मुहैया करवा रही है. ग्रामीणों को रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आज युवक युवतियां पढ़-लिखकर सरकारी जॉब ढूंढ रहे हैं लेकिन सरकारी नौकरी लेना सबके बस की बात नहीं है. इसलिए उन्हें ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जेएसएलपीएस और आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है. इसके साथ-साथ स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण दिलाने के अलावा जो कंपनी में जॉब करना चाहते है, उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार विशेष ध्यान दे रही है. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरे राज्य के युवक युवतियों को हुनरमंद बना रही है ताकि उन्हें रोजगार के लिए इधर उधर भटकना न पड़े.

Last Updated : Oct 15, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details