सड़क निर्माण का शिलान्यास करते ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और जानकारी देते राजमहल सांसद विजय हांसदा. पाकुड़:जिले के सदर प्रखंड में 21 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि से बनने वाली मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की चार योजनाओं का शिलान्यास राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने किया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी में झामुमो, कार्यकर्ताओं संग नेताओं ने की रायशुमारी
मंत्री और सांसद ने किया सड़क का शिलान्यासः ग्रामीण विकास मंत्री और सांसद ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किलबिल नगर से पश्चिम बंगाल सीमा तक, कुष्माडांगा से दादपुर मलयपुर, वीर गोपालपुर से धारसुड़ी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवपुर से बाहिरग्राम तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
कनेक्टिविटी दुरुस्त रहने से ग्रामीण इलाके का होगा विकासः मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि आवागमन दुरुस्त करने को लेकर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी दुरुस्त रहने से गांव का विकास होगा. मंत्री ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने हमेशा यह प्रयास किया है कि आवागमन को दुरुस्त किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों के किसान, मजदूर आगे बढ़ सकें. साथ ही उन्हें सरकार की मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकें.
मुख्य सड़क से गांव को जोड़ा जाएगाः मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में खासकर ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए सूची बनायी जा रही है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमने क्षेत्र में काफी सड़कों का निर्माण कराया है. शेष बची सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा.
जर्जर सड़कों को कराया जाएगा दुरुस्तः वहीं सांसद ने कहा कि हमारी सरकार जनता के हित में काम कर ही है. इसे जानने के लिए खुद मुख्यमंत्री जिलों में जाकर जानकारी लेने का काम कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में जो सड़कें जर्जर हैं उसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा.