पाकुड़: तेलंगाना राज्य से जिले पहुंचे प्रवासी मजदूरों का जिला प्रशासन ने अतिथियों की तरह स्वागत किया. मजदूरों को बस से पाकुड़ जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में लगाए गए कैंप में लाया गया.
ये भी पढ़ें-पंजाब : उल्लंघन करने से रोका तो पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा
बाहर से आए मजदूरों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग के साथ स्वास्थ्य जांच करायी गयी. उसके बाद सभी मजदूरों को मास्क, सेनेटाइजर भी दिया गया. सभी मजदूरों को भोजन भी कराया गया और उसके बाद हाथ में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर एक-एक कर टोटो और ऑटो रिक्सा के माध्यम से उन्हें घर भेजा गया. सभी मजदूरों को 14 दिनों तक अपने घर में ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों अधिकारियों ने दी. मौके पर मजदूरों से डीसी कुलदीप चौधरी ने उनकी समस्याओं की जानकारी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि सरकार की पहल पर तेलंगाना राज्य से 7 मजदूरों को लाया गया है और इन सभी मजदूरों का प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया और सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. डीसी ने बताया कि आए सभी मजदूरों को भोजन के साथ 10 किलो चावल मुहैया कराया गया. डीसी ने कहा कि 14 दिन पूरे होने के बाद इन सभी मजदूरों को मनरेगा से जोड़कर मजदूरी दिलाया जाएगा. डीसी ने बताया कि उड़ीसा और बिहार राज्य में फंसे मजदूरों को लाने के लिए बस का इंतजाम किया गया है और उन मजदूरों को लाने के लिए वाहन भेजे जाएंगे.