झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः मैराथन रेस का आयोजन, सैकड़ों धावकों ने लिया हिस्सा

मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया. धावकों में काफी उत्साह दिखा. विजेताओं को पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया.

By

Published : Aug 14, 2019, 1:45 PM IST

मैराथन का आयोजन

पाकुड़: जिले में प्रशासन की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न जगहों से आये दो सौ से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया. सभी ने बड़ी ऊर्जा और उल्लास के साथ मैराथन में दौड़कर अपनी भागीदारी दिखायी.

पूरी खबर देखें

डीडीसी रामनिवास यादव ने जिला मुख्यालय के गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. धावकों ने गांधी चौक से लेकर सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी तक की दूरी तय की. रिजल्ट घोषित होने के बाद पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के रंजीत किस्कु ने प्रथम स्थान, दुमका जिले के जोनतन हेंब्रम ने दूसरा वहीं कुमुद रंजन ने जिलास्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता धावकों को जिले के अनुमंडल कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

मैराथन दौड़ में लगभग दो सौ धावकों ने भाग लिया था. मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सदर बीडीओ रौशन शाह, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ, सिविल सर्जन, जिला खेलकूद संघ, एथलेटिक्स संघ, ओलंपिक संघ के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details