पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला गांव के पास एलआरडीसी का वाहन पलट जाने के कारण चालक की मौत हो गयी, जबकि एलआरडीसी रविंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. रविंद्र चौधरी अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच अचानक मवेशी आ जाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई.
पाकुड़: बिजली के खंभे से टकराया एलआरडीसी का वाहन, चालक की मौत - अमड़ापाड़ा प्रखंड में सड़क दुर्घटना
पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड में एलआरडीसी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि एलआरडीसी गंभीर रूप से घायल हैं.
एलआरडीसी का वाहन
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
दुर्घटना में चालक और एलआरडीसी दोनों घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने चालक राजोम सोरेन को मृत घोषित कर दिया, जबकि रविंद्र चौधरी का इलाज चल रहा है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 8:06 AM IST