झारखंड

jharkhand

जज ने विधिक जागरुकता वैन को किया रवाना, ग्रामीण इलाकों में लोगों के देंगे कानून की जानकारी

By

Published : Feb 18, 2021, 5:10 AM IST

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर विधिक जागरुकता वैन को रवाना किया. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कानून के बारे में बताया जाएगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि जागरुकता वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में वैसे लोगों को जागरुक किया जाएगा जो कानून के बारे में नहीं जानते हैं.

judge flagged off legal awareness van in pakur
जज ने विधिक जागरुकता वैन को किया रवाना

पाकुड़:जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर विधिक जागरुकता वैन को रवाना किया. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कानून के बारे में बताया जाएगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि जागरुकता वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में वैसे लोगों को जागरुक किया जाएगा जो कानून के बारे में नहीं जानते हैं.

पाकुड़ में जज ने विधिक जागरुकता वैन को किया रवाना

यह भी पढ़ें:रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत

जज ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जानकारी के अभाव में भटक जाते हैं और उनकी परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में जिला विधिक प्राधिकार लोगों को जागरुक करेगा और उन्हें सरल तरीके से न्याय कैसे मिले इसकी जानकारी भी दी जाएगी. 17 से 27 फरवरी तक सभी प्रखंडों में जागरुकता वाहन पहुंचेगा. न्यायिक एवं सिविल अधिकारी लोगों को जागरुक करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details