पाकुड़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की सीईओ नैंसी सहाय पाकुड़ पहुंची. यहां उन्होंने जिले में सखी मंडलों की दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया और सखी दीदियों से रोजगार को और बढ़ाने के लिए सुझाव भी लिये.
ये भी पढ़ें-मछली पालन कर आत्मनिर्भर बना पिंटू, अब दूसरों को भी दे रहा रोजगार
JSLPS की सीईओ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के बन्नोग्राम, राधानगर सहित कई गांव में चूजा मदर यूनिट, मुर्गी शेड, बेकरी, दीदी कैफे, पलाश मार्ट आदि का निरीक्षण किया और समूह से जुड़ी दीदीयों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली. सीईओ ने सखी दीदीयों को मन लगाकर कार्य करने, अपनी आय दोगुनी करने, उत्पाद को बढ़ाने, मुर्गी पालन में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.