पाकुड़: पुलिस लाइन में रविवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईईडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गस्ती, एलआरपी और चुनाव ड्यूटी के दौरान लैंडमाइंस की घटनाओं से बचने समेत आईडी डिफ्यूज करने की विस्तार से जानकारी दी.
जानकारी के साथ डेमो प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों की ओर से आईईडी विस्फोट किए जाने वाले सामानों के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण में कच्चे रास्तों के साथ-साथ पक्की सड़कों, सुरक्षाबलों के रहने वाले स्थानों पर छिपा कर रखे गए. आईईडी की पहचान करने की भी जानकारी दी गई. ड्यूटी के दौरान जवानों और अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के बारे में बताया गया. आईईडी किन-किन सामानों को मिलाकर बनाया जाता है इसकी भी जानकारी डेमो से दी गई.