पाकुड़: कुमार कालीदास मेमोरियल काॅलेज परिसर में 9 करोड़ की राशि से बनने वाले बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का शिलान्यास सिद्धो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सोनाझरीया मिंज ने किया.
ये भी पढ़ें- लातेहार: बेतला में जंगली हाथियों के हमले से पालतू हाथी की मौत
जल्द शुरू होगी वाणिज्य की पढ़ाई
शिलान्यास के मौके पर कुलपति सोनाझरीया मिंज ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने और सत्र नियमित करने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि केकेएम काॅलेज में वाणिज्य की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. कुलपति ने शिक्षकों से पर्याप्त संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साथ सभी विषयों की पढ़ाई इसलिए प्रारंभ नहीं हो सकती क्योंकि विषयवार शिक्षकों की कमी है, और ऐसा करने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस विषय के शिक्षक हैं उसी विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में पहल की जा रही है. शिलान्यास के मौके पर प्राचार्य डॉ सुधीर हेम्ब्रम, महिला काॅलेज की प्राचार्य डॉ. सुशीला हांसदा के अलावा शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी और विद्यार्थी मौजूद थे.