पाकुड़:जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपाड़ा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चले. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पाकुड़ के इंग्लिशपाड़ा में सड़क पर संग्राम, दो पक्षों की लाठीबाजी में गिरा लहू
पाकुड़ के इंग्लिशपाड़ा गांव में सड़क पर आवाजाही को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे, जिसमें छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लिशपाड़ा गांव में सरकारी सड़क से आने-जाने को लेकर मोजिबुर शेख और सूरज शेख के बीच पहले कहासुनी हुई. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. दोनों को भिड़ा देख इनके परिवार के लोग भी आ गए. दोनों पक्षों में लाठी डंडा चलने लगा. जिसमें मोजिबुर शेख, सूरज शेख और चार अन्य घायल हो गए. सूचना पर महेशपुर थाने की पुलिस इंग्लिशपाड़ा गांव पहुंची और दोनों पक्षो को शांत कराया. पुलिस ने ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.