पाकुड़: दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी का सीमावर्ती क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. हाल के दिनो में दुमका जिले में एनकाउंटर हुआ और एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया. कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई. संथाल परगना से पूरी तरह नक्सली खत्म हो गए यह कहना उचित नहीं होगा. नक्सली समर्थकों और उनके फॉलोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये बातें आइजी संथाल परगना आरके प्रसाद ने मंगलवार को कही.
आईजी की नक्सली समर्थकों को चेतावनी, कहा- खत्म करें नक्सलवाद वरना भुगतेंगे गंभीर परिणाम - Pakur News
पाकुड़ में पुलिस नक्सलवाद को लेकर बेहद सक्रिय हो चुकी है. आईजी ने कहा कि नक्सली समर्थकों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे आइजी प्रसाद ने कहा कि पुलिस का काम पहले अपराध पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बहाली का था, लेकिन अब धीरे धीरे कार्य क्षेत्र बढ़ गया है. खासकर संथाल परगना में साइबर क्राइम बढ़ा है.
आईजी ने कहा कि जैसे जैसे क्राइम का स्वरूप बदल रहा है इसी तरह हमारा काम करने का दायरा भी बदला है. आईजी ने बताया कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही विधि व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई है.