पाकुड़ : हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने यहां मालपहाड़ी स्टोन एवं लोटामारा कोल लोडिंग पॉइंट, रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रेलकर्मियों से उनकी समस्याओ को भी जाना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-जल्द दौड़ेगी हजारीबाग-तारापीठ पैसेंजर ट्रेन, कोडरमा में रेल सेवाओं का होगा विस्तार, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डीआरएम के साथ की बैठक
डीआरएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) के अध्यक्ष, सचिव प्रतिधिनियों के साथ मिलने पहुंचे और पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, बंद पैसेंजर्स ट्रेनों को चालू कराने, जर्जर भूमिगत पथ को दुरुस्त कराने, बुजुर्ग, बच्चे व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का निर्माण कराने, ऑटो स्टैंड की विस्तारीकरण, स्टेशन परिषर के सौंदर्यीकरण कराने के साथ पेट्रोल स्पेशल ट्रेनों को चलाने, ट्रैकमैन से पोर्टर में बहाल कर्मियों को जल्द ट्रैकमैन से रिलीज कराने से संबंधित मांग पत्र सौपा. इस पर डीआरएम ने निदान निकालने का आश्वासन दिया.
निरीक्षण के बाद डीआरएम मनीष जैन ने कहा कि रेलवे के लिए पाकुड़ बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां कोल एवं स्टोन लोडिंग पॉइंट है. डीआरएम ने कहा कि योगदान देने के बाद पहली बार पाकुड़ निरीक्षण करने आया हूं. यहां लोडिंग पॉइंट का और विस्तारीकरण किया जाएगा ताकि लोडिंग सुचारू रूप से हो सके और रेलवे का राजस्व बढ़ सके.