झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हावड़ा DRM ने किया पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण, कहा-यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी - ईआरएमयू

हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन ने पाकुड़ के मालपहाड़ी स्टोन एवं लोटामारा कोल लोडिंग पॉइंट, रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का निरीक्षण (Pakur station inspection) किया. इस दौरान स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का वादा किया.

Howrah DRM inspection of Pakur station
हावड़ा DRM ने किया पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Sep 5, 2021, 1:36 PM IST

पाकुड़ : हावड़ा डिवीजन के डीआरएम मनीष जैन पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने यहां मालपहाड़ी स्टोन एवं लोटामारा कोल लोडिंग पॉइंट, रेलवे स्टेशन, यार्ड आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रेलकर्मियों से उनकी समस्याओ को भी जाना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-जल्द दौड़ेगी हजारीबाग-तारापीठ पैसेंजर ट्रेन, कोडरमा में रेल सेवाओं का होगा विस्तार, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डीआरएम के साथ की बैठक


डीआरएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) के अध्यक्ष, सचिव प्रतिधिनियों के साथ मिलने पहुंचे और पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, बंद पैसेंजर्स ट्रेनों को चालू कराने, जर्जर भूमिगत पथ को दुरुस्त कराने, बुजुर्ग, बच्चे व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का निर्माण कराने, ऑटो स्टैंड की विस्तारीकरण, स्टेशन परिषर के सौंदर्यीकरण कराने के साथ पेट्रोल स्पेशल ट्रेनों को चलाने, ट्रैकमैन से पोर्टर में बहाल कर्मियों को जल्द ट्रैकमैन से रिलीज कराने से संबंधित मांग पत्र सौपा. इस पर डीआरएम ने निदान निकालने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर


निरीक्षण के बाद डीआरएम मनीष जैन ने कहा कि रेलवे के लिए पाकुड़ बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां कोल एवं स्टोन लोडिंग पॉइंट है. डीआरएम ने कहा कि योगदान देने के बाद पहली बार पाकुड़ निरीक्षण करने आया हूं. यहां लोडिंग पॉइंट का और विस्तारीकरण किया जाएगा ताकि लोडिंग सुचारू रूप से हो सके और रेलवे का राजस्व बढ़ सके.


यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और पैसेंजर ट्रेनों के पूर्ण रूप से बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानी पर डीआरएम ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश मे रेल सेवा प्रभावित हुई है और जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की गति कम हो रही है. रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यात्रियों को और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

हावड़ा DRM ने किया पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण

डीआरएम ने दिया आश्वासन

ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि यहां के यात्रियो को हो रही परेशानी से संबंधित डीआरएम को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है और डीआरएम ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details