पाकुड़ः जिले के महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितना खर्च बीजेपी कर रही है, उसकी भरपाई चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर वसूलेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया.
हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP ने ईवीएम में की गड़बड़ी, वोट देते वक्त रहें सावधान
पाकुड़ में झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वालों ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. वोट देते वक्त पर्चे पर जरूर देखे कि आपका वोट किसे गया है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें-हेमलाल मुर्मू के पक्ष में CM ने की सभा, कहा-कमल बम गिराकार विरोधियों को हराएं
वहीं, कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. हेमंत सोरेन ने झामुमो में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, सुफल मरांडी, झाविमो के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
Last Updated : May 17, 2019, 7:51 PM IST