झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP ने ईवीएम में की गड़बड़ी, वोट देते वक्त रहें सावधान

पाकुड़ में झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वालों ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. वोट देते वक्त पर्चे पर जरूर देखे कि आपका वोट किसे गया है.

चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन

By

Published : May 17, 2019, 5:54 PM IST

Updated : May 17, 2019, 7:51 PM IST

पाकुड़ः जिले के महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जितना खर्च बीजेपी कर रही है, उसकी भरपाई चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर वसूलेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन
महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर एवीएम में गड़बड़ी देखने को मिली थी. एवीएम में गड़बड़ी बीजेपी के लोग करवाकर जीतना चाहते हैं. हेमंत ने कहा कि एवीएम में बटम दबाते समय विशेष ध्यान रखे. जिस चिन्ह पर बटम दबाया है वीवीपैट में प्रिंट आया है या नहीं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आप झामुमो को अपना वोट दे रहे हो और आपका वोट बीजेपी को चला जाए. उन्होंने बीजेपी को जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि बीजेपी के राज में देश और राज्य के लोगों का नहीं बल्कि व्यापारियों का भला होगा.

ये भी पढ़ें-हेमलाल मुर्मू के पक्ष में CM ने की सभा, कहा-कमल बम गिराकार विरोधियों को हराएं

वहीं, कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. हेमंत सोरेन ने झामुमो में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, सुफल मरांडी, झाविमो के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

Last Updated : May 17, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details