झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदानकर्मियों को नक्सल प्रभावित सात बूथों पर था जाना, बिना लिए उड़ गया हेलीकॉप्टर - 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव

पाकुड़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से जाना था. प्रशासन ने सबसे पहल उन्हें रवाना किया लेकिन हेलीकॉप्टर उन्हें लिए बिना ही चला गया. मामले की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी हेलीपैड पर पहुंचे और जानकारी ली. साथ ही मतदानकर्मियों को तैयार रहने का निर्देश दिया.

मतदानकर्मियों को नक्सल प्रभावित सात बूथों पर जाना था, हेलीकॉप्टर लिए बिना उड़ गया वापस
मतदानकर्मी

By

Published : Dec 19, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 4:35 PM IST

पाकुड़: जिले में 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले प्रशासन ने नक्सल प्रभावित बूथों पर जाने वाले मतदानकर्मियों को रवाना किया. लेकिन मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से नहीं ले जाया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 54 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रॉन्ग रूम में कैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 दिसंबर को आएगा नतीजा

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर के सात बूथों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीपैड पर भेजा गया. लगभग 12 बजे हेलिकॉप्टर समाहरणालय स्थित हेलीपैड पर उतरा और मतदानकर्मियों को लिए बिना उड़ गया. मामले की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव हेलिपैड पहुंचे और मतदानकर्मियों को तैयार रहने का निर्देश दिया. हालांकि मतदान दल में शामिल कर्मियों में उत्साह है कि वे मतदान कराने जा रहे हैं, वो भी हेलीकॉप्टर से.

Last Updated : Dec 19, 2019, 4:35 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details