पाकुड़: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत शनिवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के श्रीकुंड मैदान से हुई. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की.
Hath Se Hath Jodo Abhiyan: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना - पाकुड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे
पाकुड़ में शनिवार को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने अडाणी मामले में पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की.
जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में विकास करने के नाम पर सत्ता हासिल किया और जैसे ही गद्दी पर बैठी उन्होंने नफरत फैलाने का काम शुरू कर दिया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में वंदे भारत ट्रेन चलाकर विकास दिखा रहे हैं, लेकिन यह भूल रहे हैं कि जिस पटरी पर ट्रेन चल रही है वो कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि मोदी शासनकाल में आम लोगों का नहीं बल्कि अडानी का विकास हुआ है. उन्होने कहा कि बीजेपी राज्यों में कांग्रेस की चल रही सरकार को गिराकर अपनी सरकार बना रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने अडानी को इतना लाभ पहुंचाया है कि देश के आम लोग परेशान हैं. पाकुड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सरकार पर अडाणी को बचाने के आरोप लगाये. उन्होंने आरोपी लगाया कि देश की सारी संपत्तियां एक व्यक्ति को सौंपी जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने संसद में उठाया लेकिन सरकार ने जवाब देने के बदले इसे असंसदीय करार देकर कार्यवाही से ही बाहर कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार विकास के मुद्दे से भटक गयी है. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह के पास एक ऐसी वॉशिंग मशीन है जिसमें देश के दागियों को उसमें डालकर सफेद करते है और उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत इसलिए की गयी कि यह राज्य पूरे देश को कोयला देकर रोशन करता है.
जनसभा को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री हाफिजुल अंसारी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक दीपिका सिंह पांडेय, प्रदीप यादव, मंत्री बादल पत्रलेख, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, सांसद गीता कोड़ा, विजय हांसदा, विधायक दिनेश विलियम मरांडी सहित कई अन्य कांग्रेस के नेताओ ने भाग लिया.
TAGGED:
hath se hath jodo abhiyan