पाकुड़: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पाकुड़ पहुंचे. यहां पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना और समस्या का निदान निकालने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील लोगों से की.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का सरायकेला दौरा, ग्रामीणों से संवाद कर जानी उनकी समस्याएं
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर पंचायत भवन के निकट आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से बातचीत से लग रहा है यहां के लोगों का भविष्य बहुत अच्छा है और इससे संथाल परगना ही नहीं बल्कि झारखंड राज्य आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोग पढ़ लिखकर नर्स, डॉक्टर, इंजीनियर बनें क्योंकि आपमें क्षमता है और आप आगे बढ़ेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा.
राज्यपाल ने कहा कि यहां के लोगो को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी शिक्षा, सड़क, बिजली और हर घर को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है, अगर ये सुविधाएं शत प्रतिशत मिल जाए तो निश्चित रूप से समाज को बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ सरकार के प्रयास करने से कुछ नही होगा समाज और खुद को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक होकर आगे आना होगा और स्वयं सहायता समूह आज अच्छा विकास देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल भेजने, अच्छी शिक्षा दिलाने, नशा से दूर रहने की अपील की.
राज्यपाल ने कहा कि आज सरकार लाभुकों को आवास, उजाला एवं उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है, जरूरत है जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठायें. वहीं जिला परिषद सदस्य प्रियंका मालतो ने कुमारभाग पहाड़िया का जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण योजनाओं का लाभ से वंचित रहने की बात उठायी. इसपर राज्यपाल ने कहा कि यह गंभीर विषय है लेकिन इसकी एक प्रक्रिया है और इसपर ध्यान रहेगा ताकि कुमारभाग पहाड़िया परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.
राज्यपाल ने कार्यक्रम के बाद ग्राम प्रधानों के बीच जमीन पट्टा, लाभुकों के बीच चेक व किसानों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया. उन्होंने ने डूमरचीर पंचायत भवन में पौधारोपण किया जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. उन्होंने लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस द्वारा संचालय गुतु गलांग ट्रस्ट का निरीक्षण किया और सखी दीदियों द्वारा बोरा सिलाई और यहां चल रही बरबट्टी पैकिंग कार्य की जानकारी ली और सखी दीदियों से बातचीत की. इस कार्यक्रम के बाद वो जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां भोजन के बाद साहिबगंज के लिए रवाना हो गए.