पाकुड़: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 59 वर्षीय गैंगमैन दीना खान की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पाकुड़ स्टेशन आ रही थी और प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित फुट ओवरब्रिज के निकट गैंगमेन ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.