पाकुड़: कोयला चोरों के खिलाफ जिले की पुलिस सख्त हो गई है. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने चोरी के कोयला के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोरी के कोयले के साथ साइकिल भी जब्त किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि थाना प्रभारी मिंटू भारती ने की.
थाना प्रभारी ने बताया कि बीजीआर और डीबीएल कोल कंपनी का कोयला अमड़ापाड़ा से लोटामारा रेलवे साइडिंग लाया जा रहा था. इसी दौरान जबरन डंपरों को रोक कर कोयला उतारा गया और उसके बाद उसे साइकिल पर लादकर पश्चिम बंगाल ले जाने का काम किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें:Pakur News: पाकुड़ में कोयले की ओवर लोडिंग, सरकार को राजस्व का नुकसान
इस दौरान गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने कोयला चोरों को धर दबोचा. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक नीतू कुमारी के बयान पर थाना कांड संख्या 92/23 और भादवि की धारा 414/34 दर्ज करते हुए नासिर शेख, मानुएल सोरेन, मिस्टारूल शेख और अंसारुल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के मधपाड़ा, गोकुलपुर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर और मनीरामपुर गांव के रहने वाले हैं.
डंपरों को रोककर जबरन उतारा जाता है कोयला:बता दें कि पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर रोज दर्जनों स्थानों में डंपरों को रोककर जबरन कोयला उतारा जाता है और उसे मोटरसाइकिल और जुगाड़ गाड़ी से पश्चिम साइकिल ले जाया जाता है. कोयला चोरो द्वारा जबरन डंपरो को रोककर कोयला उतारने के कारण सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है तो ट्रांसपोर्टरो को भी नुकसान उठाना पड़ता है. इतना ही नही पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड से आने जाने वाले बाइक, कार और बस चालको को प्रतिदिन घंटो सड़क जाम का सामना करना पड़ता है.