पाकुड़: सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कई लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया है.
यह भी पढ़ें:पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील
लोगों से वैक्सीन लेने की अपील
सदर बीडीओ सफीक आलम ने बताया कि डीसी के निर्देश पर मोबाइल टीम का गठन किया गया है. मोबाइल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. टीम वैसे ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है जहां लोग अफवाह की वजह से वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस के जवान पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि मोबाइल टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में कैंप करेगी और लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, वैक्सीनेशन में आई कमी
अफवाह की वजह से वैक्सीन नहीं ले रहे थे ग्रामीण
ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि अफवाह की वजह से ग्रामीण वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. इसके कारण वैक्सीनेशन में कमी आ रही थी. इसके बाद डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल टीम का गठन किया गया.