पाकुड़: महेशपुर प्रखंड के आंबेडकर चौक के निकट गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए के फसल जलकर खाक हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में स्थित एक पेट्रोल पंप में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
पाकुड़ में गेंहू के खेत मे लगी भीषण आग, लाखों के फसल जलकर खाक - पाकुड़ न्यूज
पाकुड़ में गेहूं के खेत में आग लगने से लाखों के फसल जलकर राख हुई. बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया .
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ में प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंह वाहनी पेट्रोल पंप के निकट गेहूं खेत में के अचानक आग की लपटें दिखने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग 5 बीघा क्षेत्र में लगे गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गए.
आग से झुलस गया पैर
सूचना मिलते ही किसान खेत में जमा हो गए. लोगों ने पास में के ही पेट्रोल पंप से पानी और नाइट्रोजन गैस लाकर खेत में छिड़काव किया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान दो लोग बुरी तरह झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.