झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब पीकर महिलाओं से कर रहे थे छेड़खानी, विरोध करने पर एक को चाकू से किया घायल - पाकुड़ में महिलाओं से छेड़खानी

पाकुड़ में महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.

घायल व्यक्ति

By

Published : Sep 12, 2019, 8:56 PM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सिमलौंग ओपी क्षेत्र में दो लोग शराब पीकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे. इस दौरान रोकने के लिए बीच में आए युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल व्यक्ति

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

घायल बाबुधन हांसदा ने बताया कि गांव के सीमन हांसदा और बेनेडी हांसदा शराब के नशे में उसकी सास और घर की अन्य महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब इसका विरोध किया गया तो दोनों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया.

आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर मामले की सूचना मिलते ही सिमलौंग ओपी की पुलिस पहुंची और बेनेडी हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी सीमन हांसदा फरार हो गया. वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी बेनेडी हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details