पाकुड़: देश में जारी लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में व्यवसायियों को कुछ छूट मिली है, लेकिन अनलॉक वन में अब तक होटल, ढाबा, रेस्टूरेंट, सैलून, ब्यूटीपार्लर, जिम, सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है. इन्हीं सभी व्यवसाय को चालू करने की मांग झारखंड सरकार से चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है.
ये भी पढ़ें-विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
जानकारी देते हुए पाकुड़ जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव कुमार खत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के सरकार ने सभी जरूरी सेवाएं चालू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन झारखंड सरकार ने अब तक इन सेवाओं को चालू करने की अनुमति नहीं देने के कारण जो लोग एक स्थान से दूसरे स्थान कारोबार के लिए आना जाना कर रहे हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.