पाकुड़:जिला के चर्चित पत्थर व्यवसायी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने (extortion from stone trader in Pakur) और नहीं देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबर सामने आई है. इसे लेकर व्यवसायी लूतफूल हक ने पाकुड़ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. व्यासायी की शिकायत पर पाकुड़ पुलिस (Pakur Police) जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें:crime news Deoghar, 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
पत्थर वयवसायी ने बताई पूरी घटना: पत्थर व्यवसायी लूतफूल हक ने बताया कि बीते 10 अगस्त को साहिबगंज जिला के कोटालपोखर स्थित चेकनाका में पत्थर से लदे 15 ट्रक को फर्जी माइनिंग चलान के आरोप में जब्त किया था और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि उसके बाद एक नकाबपोश महिला उसके घर आयी और खुद को राजमहल न्यायालय का कर्मी बताया. पत्थर व्यवसायी ने बताया कि इसी दौरान 9339382868 से उसके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि नकाबपोश महिला को 50 लाख रुपये दे दो, दर्ज प्राथमिकी को खत्म कर दी जाएगी और राशि नहीं दी तो परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. पत्थर व्यवसायी ने बादल साह नाम के युवक पर संदेह जताते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर क्या कहती है पुलिस: रंगदारी के इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है और पुलिस जांच में जुट गई है. पाकुड़ एसडीपीओ (Pakur SDPO) ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गयी है, उसकी डिटेल निकाली जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.