पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में सियार के हमले से एक किशोर की मौत हो गई है. घटना सोमवार देर शाम की है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं सियार उनके बच्चों या परिवार वालों पर हमला न कर दे. क्योंकि इस वक्त खेत में धान की फसल लगी है और सियार खेत में छुपे रहते हैं. इस कारण लोगों को इसकी भनक नहीं लगती है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मालपहाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस गांव पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: रोज की पिटाई से तंग आ गई थी बीवी और फिर...
पशु चारा की व्यवस्था करने बहियार निकला था किशोरःप्राप्त जानकारी के मुताबिक पृथ्वीनगर गांव निवासी सुखेन सरकार (16) चेंगाडांगा गांव स्थित अपने नानी के यहां रहता था. सोमवार की देर शाम किशोर पशु चारा की व्यवस्था करने के लिए बहियार की ओर निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने किशोर की खोजबीन शुरू की. पहले गांव में ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके बाद रिश्तेदारों से भी किशोर के संबंध में जानकारी ली, लेकिन सुखेन का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने पूरे गांव सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में माइकिंग करायी, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला.
बहियार में मृत पाया गया किशोरः इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीण रात्रि में बहियार में खोजबीन के लिए निकले तो किशोर का शव पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन बहियार पहुंच गए और शव को अपने साथ गांव ले आये. इसके बाद घटना की सूचना मालपहाड़ी ओपी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि सुखेन के गर्दन पर सियार ने इस तरह हमला किया कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक चेंगाडांगा गांव में सियार की संख्या अधिक है और रात्रि में कभी-कभी सियार लोगों पर हमला भी करता है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं इस मामले में थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुखेन सरकार का शव खेत में पाया गया है. प्रथम दृष्टया किसी जानवर के हमले से मौत होना का मामला प्रतीत होता है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में काफी संख्या में सियार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.