झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur Crime News: पाकुड़ में डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 11 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में दो लोगों की हुई थी हत्या - जानलेवा हमले

पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड में दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 11 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने 40 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बाकी के आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-June-2023/jh-pak-02-abhiyukt-pkg-10024_19062023170957_1906f_1687174797_953.jpg
Police Arrested 11 Murderers In Pakur

By

Published : Jun 19, 2023, 7:00 PM IST

पाकुड़:जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में दो सगे भाईयों देवीधन मुर्मू और वकिल मुर्मू की जघन्य हत्या के मामले में शामिल 11 हत्यारोपियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि डबल मर्डर मामले में दर्ज कांड संख्या 98/23 के प्राथमिक अभियुक्त कालीदास सोरेन, प्रधान सोरेन, ताहा सोरेन, रमेश सोरेन, रामजी सोरेन, इश्वर सोरेन, लीलु सोरेन, सोहेन हेंब्रम, बीपी सिंह सोरेन, बाले किस्कू और सोना मरांडी उर्फ चिन्नी को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-Pakur News: आम तोड़ने को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट, दो की मौत, कई घायल

गिरफ्तार आरोपियों में नौ पुरुष और दो महिलाएं शामिलःमहेशपुर केथाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार हत्यारोपियों में से नौ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि हत्या के इस मामले में 40 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. जिनमें से 11 की गिरफ्तारी हो गई है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

जमीन विवाद में दोहरे हत्याकांड को दिया गया था अंजामः गौरतलब हो कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार को लाठी-डंडा और धारदार हथियार से देवीधन मुर्मू और वकील मुर्मू पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना में शामिल आरोपियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से घटना स्थल पर ही देवीधन और वकिल मुर्मू ने दम तोड़ दिया था. जबकि दो अन्य लोग किसी तरह जान बचाकर भाग गए थे. इस घटना को लेकर मृतकों के पिता ने महेशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details