पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में निर्धारित सोमवार की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित नहीं कर पाए. तय समय से लगभग 2 घंटे देरी से सीएम का हेलीकॉप्टर लिट्टीपाड़ा पहुंचा, लेकिन लैंडिंग के समय हेलीपैड पर अत्यधिक धूल उड़ने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाई.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग है. इसके लिए सीएम इन सभी क्षेत्रों में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएम रघुवर दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सभा को संबोधित करने वाले थे. तय कार्यक्रम से 2 घंटे विलंब से सीएम का उड़न खटोला लिट्टीपाड़ा के सभा स्थल पर पहुंचा, लेकिन जमीन पर उतर नहीं सका. पायलट ने हेलीकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया लेकिन धूल इतनी अधिक उड़ने लगी की हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. जिसके कारण मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाए. इस दौरान दोबारा हेलीकॉप्टर उतारने का प्रयास किया गया. इसके लिए हेलीपैड के पास तैनात अग्निशमन वाहन से हेलीपैड स्थल पर पानी का छिड़काव कराया गया, लेकिन तब तक सीएम का उड़न खटोला दूसरे स्थान के लिए निकल चुका था.