पाकुड़:अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट जाने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन का जिला के लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, जिलाध्यक्ष श्याम यादव, समद अली, एजाजुल इस्लाम, शाहीद इक़बाल, इसहाक अंसारी, सुलेमान बास्की, मुस्लेउद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा चौक पर सीएम का स्वागत किया.
लिट्टीपाड़ा में सीएम हेमंत का जोरदार स्वागत, बरहेट जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने किया अभिवादन
पाकुड़ में बरहेट जाने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन का लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने यहां तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा.
हेमंत सोरेन का स्वागत
ये भी पढ़ें-सीनियर बच्चों के लिए खुला स्कूल, पहले दिन बच्चों की उपस्थिति में दिखी कमी
सीएम ने यहां तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा. उसके बाद सीएम का काफिला बरहेट के लिए रवाना हो गया. सीएम सोमवार को साहिबगंज के बरहेट स्थित अपने आवास पर रात में विश्राम करेंगे, वहीं अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. आगामी 22 दिसंबर को सीएम बरहेट में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.