पाकुड़:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पाकुड़ पहुंचे (CM Hemant Soren Visit To Pakur). मुख्यमंत्री ने यहां 53 हजार 946 लाभुकों के बीच 158 करोड़ 35 लाख 5 हजार रुपये की परिसंपत्ति बांटी. मुख्यमंत्री ने 545 करोड़ रुपये लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं 21 करोड़ की राशि की 42 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और आने वाले दिनों में किए जाने वाले विकास कार्यों का खाका लोगों के सामने रखा.
ये भी पढ़ें-विष्णु अग्रवाल से पूछताछ जारी, सेना जमीन घोटाले में हो रही है पूछताछ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण इलाकों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ गरीबी उन्मुलन के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में विकास और कल्याणकारी योजनाएं न केवल पहुंच रहीं हैं, बल्कि गरीबों, मजदूरों, किसानों का उत्साह भी बढ़ा हैं. जिसे देखकर विपक्षी दल को पेट दर्द हो रहा है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Apki Yojana Apki Sarkar Program) की वजह से गरीबी उन्मूलन को बल मिला है. उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं तो राज्य की प्रमुख विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले मे जूट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र बड़ी योजना धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
गुमानी नदी का कायाकल्प करेंगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुमानी नदी के कायाकल्प के लिए 331 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम केंद्र सरकार से अपना हक मांगते हैं तो हमारे पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि केंद्र सरकार राज्य का अंश दे दे तो झारखंड की दिशा और दशा ही बदल जाएगी.
कार्यक्रम को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सांसद विजय हांसदा ने किया. कार्यक्रम में झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बाद हेलीकॉप्टर से दुमका के लिए रवाना हुए.