झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन की पहल, 6 से ज्यादा बाल मजदूर कराए मुक्त

पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है . अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया गया,  जिसे मुक्त करा लिया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.

बाल मजदूर मुक्त

By

Published : Jun 23, 2019, 10:07 AM IST

पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया, जिसे मुक्त कराया गया. मुक्त कराए गए सभी बच्चे 11 से 15 वर्ष के हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य में बाल मजदूरों को मुक्त कराने का अभियान सरकार के अलावा कई प्राइवेट संस्थान जोरों पर चला रही है. चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हिरणपुर प्रखंड से छह से ज्यादा बाल माजदूरों को मुक्त कराया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.

चाइल्ड लाइन के निदेशक विनोद प्रामाणिक ने बताया कि बरामद किए गए सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के परिजनों से काउंसिलिंग किया जाएगा, ताकि दोबारा बच्चों से मजदूरी नहीं कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details