पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से संथाल के व्यवसायियों में काफी खुशी है. शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार ने पाकुड़ स्थित अपने आवास पर जमकर पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई.
यह भी पढ़ेंःबुधवार को गिरफ्तार पंकज मिश्रा की ईडी कोर्ट में होगी पेशी, कोतवाली थाने में बीतेगी रात
व्यवसायी शंभू नंदन ने बताया कि सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से संथाल परगना ही नहीं, बल्कि झारखंड के व्यवसायी परेशान थे. उनकी गिरफ्तारी से राज्य के व्यवसायी खुश हैं. शंभू नंदन ने कहा कि पिछले दो साल से न्याय के लिए भटक रहे थे. लेकिन ईडी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच-पड़ताल शुरू की. मंगलवार को ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा के साथ कई लोग शामिल हैं और वे लोग भी ईडी के शिकंजे में आयेंगे.