झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे - झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से व्यवसायियों में खुशी है. पाकुड़ में शिकायतकर्ता और व्यवसायी शंभू नंदन ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े.

celebration-in-happiness-of-arrest-of-pankaj-mishra-in-pakur
पाकुड़ में पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की खुशी में जश्न

By

Published : Jul 20, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 7:20 AM IST

पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से संथाल के व्यवसायियों में काफी खुशी है. शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार ने पाकुड़ स्थित अपने आवास पर जमकर पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई.


यह भी पढ़ेंःबुधवार को गिरफ्तार पंकज मिश्रा की ईडी कोर्ट में होगी पेशी, कोतवाली थाने में बीतेगी रात

व्यवसायी शंभू नंदन ने बताया कि सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से संथाल परगना ही नहीं, बल्कि झारखंड के व्यवसायी परेशान थे. उनकी गिरफ्तारी से राज्य के व्यवसायी खुश हैं. शंभू नंदन ने कहा कि पिछले दो साल से न्याय के लिए भटक रहे थे. लेकिन ईडी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच-पड़ताल शुरू की. मंगलवार को ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा के साथ कई लोग शामिल हैं और वे लोग भी ईडी के शिकंजे में आयेंगे.

देखें वीडियो

शंभू नंदन ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि की गिरफ्तारी से पाकुड़, साहिबगंज के साथ साथ अन्य जिलों के कई व्यवसायी अब चैन से अपना कारोबार कर सकेंगे. इसलिये इन जिलों के व्यवसायी काफी खुश हैं. बता दें कि साल 2020 में बरहरवा नगर पंचायत ने टोल नाके की बंदोवस्ती का टेंडर निकाला था. इस टेंडर को मैनेज करने के लिए विधायक प्रतिनिधि ने फोन पर व्यवसायी शंभू नंदन को ठेका नहीं लेने को लेकर धमकी दी थी.

बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय में टेंडर के वक्त व्यवसायी शंभू नंदन के साथ मारपीट हुई थी. इसको लेकर व्यवसायी ने बरहरवा थाने में पंकज मिश्रा, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित कई अन्य लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन बरहरवा थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं की. अब इस मामले को ईडी ने टेकओवर कर जांच शुरू कर दी.

Last Updated : Jul 20, 2022, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details