झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: कोयला चोरी से परेशान BGR कंपनी, कोयले की ढुलाई को किया बंद

पाकुड़ में कोयला चोरी की लूट मची हुई है. कोयला चोरी से परेशान बीजीआर कंपनी ने कोयले की ढुलाई को बंद कर दिया है. वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक करेगी और उसे जागरूक किया जाएगा कि कोयला चोरी कोई रोजगार का साधन नही है, बल्कि यह एक अपराध है.

BGR company shut down coal haul due to coal theft in pakur
कोयला चोरी

By

Published : Jan 9, 2020, 6:01 PM IST

पाकुड़: कोयला चोरी से परेशान कोल माइंस के ट्रांसपोर्टरों ने गुरुवार को कोयले की ढुलाई बाधित कर दिया गया है. कोयले की चोरी को लेकर डब्लूबीपीडीसीएल और बीजीआर कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी जिला के पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी किया.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने की छापेमारी
छापेमारी के दौरान दर्जनों साइकिल और मोटरसाइकिल को जब्त किया. इधर एसपी राजीव रंजन सिंह ने जिले से सभी थानेदार और कोल कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोयले की चोरी न हो इसके लिए संबंधित थानेदारों को निर्देश दिया.

कोयला चोरी को ग्रामीणों ने समझा अपना रोजगार
वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कोयला चोरी को ग्रामीण अपना रोजगार समझ बैठे है. उन्होंने कहा कि कोल कंपनी के अधिकारी और पुलिस वैसे गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक करेगी और उसे जागरूक किया जाएगा कि कोयला चोरी कोई रोजगार का साधन नही है, बल्कि यह एक अपराध है. एसपी ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी यदि कोयले की चोरी होती है तो कोल कंपनी के लोग लिखित दे पुलिस विधिसंवत कार्रवाई करेगी.

ये भी देखें-RJD का अभिनंदन समारोह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता को किया गया सम्मानित

वहीं, बीजीआर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंड अनिल रेड्डी ने बताया कि अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लोटामारा रेलवे साइडिंग कोयला वहानों से लाने के दौरान वाहनों को जबरन रोककर कोयला उतार लिया जाता है. उन्होंने कहा कि हर दिन सैकड़ो टन कोयले की चोरी होने के कारण कंपनी को नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details